♪ Lyrics –
मौला मौला ऐथे जात पात दा रोला|
मौला मौला ऐथे जात पात दा रोला|
जब से मैं पैदा हुआ देख रहा हू दुनिया का खेल तमाशा,
जहा जात पात के चकर मैं दोस्त दोस्त को ही दे रहा यांसा, (यांसा)
पर अब तक बात मुझे समझ न आयी हिंदुस्तान मैं ही क्यों है जात पात पे लड़ाई ,
गोरो की काली जंजीरो से तो हम हो गए है आज़ाद, पर अभी बी हमारे दिमाग में चलते रहते है जात पात के ख्याल,
ऊँच नीच के ख्याल …
पर जे जात पात का सिल सिला नहीं है तेरे हाथ में, पहले भगवIन जी आये थे
तू इंसान तो आया बाद मैं, “तू इंसान तो आया बाद मैं”
इंसानियत दिन ही दिन मरती ही जार ही है ,बस जे सब सोच के मेरी हार्ट-बीट बढ़ती ही जा रही है ,
मैंने सोचा न था तू अजादी के बाद इतनी धूम मचाएगी, पॉलिटिक्स की शह में तू घर घरआग लगायेगी ,
स्कूलो कॉलजों से लेकर ,सरकारी नौकरी तक बस इसी बात के ही चर्चे ,
हिंदुस्तान मैं क्रप्शन के सर पर ही तो चल रहाहै ,बड़े लोगो के खरचे ,
गरीब होर गरीब होता जा रहा अमीर नोटो से वैग वरे सीता जा रहा (x2)
जात - पात ने प्यार मे वी अछि तरहा टांग फसाई हे तेरे ही डर से केई लोगो ने जान गवाई हे
पर याँह केई गोरा तो कोई हे काला कोई बेबफा कोई सचे दिल बाला
ना जाने कुँ वूज रहा है सचे पऐर करने वालो का रोशनी काउजाला
सडक पे जा रही अकेली लडकी को तुम सरेआम सताते हो देबि देबताओ के मंदिरो को शोड के तुम जिंदा ईंसानो को वगवान वचाते हो
देख रहा हुँ मे पल पल दुनिया लड रही हे हर पल कोई तो। निकालो इस मसले का हल ना जाने कब होगा ईस पाप का कल.
मौला मौला ऐथे जात पात दा रोला |
मौला मौला ऐथे जात पात दा रोला |
____________________________________
Follow The Nxtrapper:
Instagram: https://www.instagram.com/Nxtrapper/
Facebook: https://www.facebook.com/Nxtrapper/
____________________________________
For Business Queries:
Email id –
[email protected]
Contact – +91 8717072420